मुंबई। कलर्स चैनल पर पिछले 105 दिनों से छाए रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर से आखिरकार मनवीर गुर्जर विजेता बनकर बाहर निकले। सलमान खान द्वारा प्रस्तुत बिग बॉस के दसवें संस्करण का फायनल रविवार को हुआ, जिसमें आम लोगों की श्रेणी में हरियाणवी मनवीर गुज्जर विजेता बने। बिग बॉस का समापन बॉलीवुड स्टार रितिक रौशन की विशेष प्रस्तुति के साथ हुआ।
विजेता बनने के बाद ट्रॉफी के साथ विजेता मनवीर गुर्जर
गुज्जर और सैलिब्रिटी श्रेणी से बानी के बीच फायनल हुआ, जिसमें मनवीर गुर्जर बाजी जीतने में कामयाब रहे। उन्हें बिग बॉस से 40 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मनवीर गुर्जर ने एक आम आदमी के रूप में रियलिटी शो में प्रवेश किया थी और उन्होंने जीत के साथ इतिहास भी लिखा। मनवीर को बिग बॉस के घर में घरवालों का काफी साथ मिला। उनका आचरण, व्यवहार और स्पष्टता के लिए दर्शकों से काफी समर्थन मिला।
बिग बॉस के घर में मनु पंजाबी के मनवीर गुर्जर
मनु पंजाबी के मनवीर गुज्जर घर के दूसरे गैर सेलिब्रिटी प्रतियोगी के साथ अपनी दोस्ती के लिए लोकप्रिय थे। फिल्म शोले के जय और वीरू की दोस्ती के रूप में ये दोनों मशहूर थे। उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह यह थी कि बिग बॉस के घर में वे किसी भी काम को करने में हिचकिचाते नहीं थे।
बॉलीवुड स्टार रितिक रौशन की विशेष प्रस्तुति
अपने व्यवहार से मनवीर ने घर के साथ ही साथ दर्शकों का दिल भी जीता। फायनल में वे सबसे लोकप्रिय प्रतिभागी के रूप में उभरे और बिग बॉस सीजन 10 का खिताब जीतने में सफल रहे। हरियाणा के रहने वाले मनवीर ने इस शो में फिल्म एवं टेलीविजन के कई चर्चित नामों को मात दी। (वेबदुनिया/भाषाा )