CDS हेलीकॉप्टर क्रैश मामला, जांच रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

रविवार, 2 जनवरी 2022 (14:42 IST)
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में हेलीकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है।

खबरों के अनुसार, जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में में हेलीकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है।

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों की जांच कर रही कमेटी ने पाया है कि खराब मौसम के चलते पायलट डिसओरिएंट हो गए होंगे, जिसके चलते हादसा हुआ।

उल्‍लेखनीय है कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी