नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बनारस संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने में असफल रहे बीएसएफ के बर्खास्त जवाब तेजबहादुर सिंह यादव को अब सुप्रीम कोर्ट में भी झटका लगा है। दरअसल, तेजबहादुर ने मोदी का निर्वाचन रद्द करने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में तेजबहादुर ने वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव में नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन अधिकारी ने यादव के नामांकन को अस्वीकार कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जहां उन्हें निराशा हाथ लगी थी।