पीएम मोदी के अमेरिका दौरे समेत इन खबरों पर आज सबकी नजर
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (07:50 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा, प्रयागराज में नरेंद्र गिरि महाराज को अंतिम विदाई समेत इन खबरों पर 22 सितंबर, बुधवार को रहेगी सबकी नजर...
10:55 AM, 22nd Sep
अमेरिकी यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22-25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।
अब्बा जान वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दाखिल परिवाद को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड सम्मेलन (Quad Summit) में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने बैठ कर वार्ता करेंगे। वे 26 सितंबर को भारत लौटेंगे।