दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनको बिहार का रॉबिनहुड बताया गया है। वायरल वीडियो में बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट रह चुके सिंगर दीपक ठाकुर ने गुप्तेश्वर पांडे के साथ एक गाना बनाया है। ‘रॉबिनहुड बिहार के’ थीम बोल के साथ बनाए गए इस गाने में गुप्तेश्वर पांडे पुलिस के यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे है। गाने में उन्हें बिहार का रॉबिनहुड बताते हुए कहा गया है कि गुप्तेश्वर पांडे का बिहार में ऐसा खौफ है कि बिहार के माफिया और अपराधी भगवान से दुआ मांगते है।A State DGP circulating such video is in poor taste, demeaning his office and uniform. Sets a bad example for his juniors. It is also a violation of the conduct rules. pic.twitter.com/mafwUSf6QA
— Indian Police Foundation (@IPF_ORG) September 24, 2020