विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, गाजियाबाद, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित नौ एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया। यह कार्रवाई बुधवार देर शाम तक जारी थी। यह कार्रवाई आयकर विभाग की धारा 133ए के तहत की गई।
इस धारा के तहत कार्रवाई का मकसद निवेशकों और व्यापारियों की पहचान के लिए प्रमाण जुटाना, उनके द्वारा किए गए सौदे, दूसरे पक्षों की पहचान, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों आदि का पता लगाना होता है।