Arvind Kejriwal news : शराब घोटाले में ईडी के समक्ष पेश नहीं होने के बाद भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो पूछताछ के लिए क्यों नहीं गए। पार्टी ने केजरीवाल को बताया कि ईडी ने उन्हें किस हैसियत से बुलाया है?
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन है। ये कट्टर ईमानदार नहीं बेईमान और भ्रष्ट है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सच्चाई से भाग रहे हैं। वे आज पूछ रहे हैं कि उनकों किस हैसियत से बुलाया है। गागरों के सागर की हैसीयत से बुलाया है। जहां से भ्रष्टाचार शुरू होता है उस स्त्रोत के रूप में बुलाया। भाजपा ने कहा कि कट्टर ईमानदारों को अब जमानत नहीं मिल रही है।
संबित पात्रा ने कहा कि क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए। मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है। यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है।
मामले के जांच अधिकारी को केजरीवाल से दो पन्नों का पत्र मिला है। केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। पत्र में उन्होंने जांच एजेंसी से समन वापस लेने को कहा है और इसे अस्पष्ट, (राजनीति से) प्रेरित और कानून के मुताबिक विचारणीय नहीं बताया है। ईडी मुख्यमंत्री के जवाब की समीक्षा कर रही है।