आनंद के खिलाफ जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के अलावा सात करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी के लिए आयात की गलत जानकारी देने को लेकर आरोप पत्र दायर किया था। यह जांच इसी आरोप पत्र से जुड़ी है।