BJP attacks Congress on Channi Statement : कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइल पर सवाल उठाने पर बवाल मच गया। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों को मदद देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि बाहर से वे कांग्रेस कार्यसमिति हैं, लेकिन अंदर से वे पाकिस्तान कार्यसमिति हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए। इसके तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कभी हुई ही नहीं। कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी सेना की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती।
चन्नी ने संवाददाता सम्मेलन में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया। कांग्रेस नेता ने कहा था कि लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था।
इस तरह लिया यूटर्न : कांग्रेस नेता ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में किसी सबूत की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। अगर सरकार उनकी (पाकिस्तान की) जल आपूर्ति बाधित करती है या कोई भी अन्य कार्रवाई करती है, तो हम चट्टान की तरह उसके साथ खड़े हैं।