उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस को सिर्फ अल्पसंख्यकों का साथ काफी नहीं है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को बहुसंख्यक समुदाय को भी अपने साथ लेना चाहिए।
एंटनी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ये मानती है कि मुस्लिम उसके साथ हैं, हिन्दुओं को साथ लाने के लिए किसी भी प्रकार का छल या स्वांग करना पड़े तो करना होगा और उसके लिए हिन्दू-मुस्लिम ही वोट या सत्ता की सीढ़ी है।
त्रिवेदी ने मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर और सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के पिछले कुछ बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कभी हिन्दू तालिबान है, तो कभी पाकिस्तान और कभी बोको हराम है। बोको हराम नाइजीरिया स्थित एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन है।