JP Nadda comment on RSS: ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बड़ा बताने के मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को संघ की समन्वय बैठक में नसीहत दी जाएगी, लेकिन संघ ने यह कहकर मामले का पटाक्षेप कर दिया यह परिवार का मामला है। इससे न सिर्फ नड्डा बल्कि भाजपा ने भी राहत की सांस ली होगी।
बांग्लादेशी हिन्दुओं की चिंता : सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत करने का आग्रह किया है। आंबेकर ने कहा कि बैठक में बांग्लादेश की स्थिति को बहुत संवेदनशील मुद्दा बताया गया। बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
32 संगठनों के 300 कार्यकर्ता : समन्वय बैठक के पहले दिन, संघ से प्रेरित इन 32 संगठनों के नेताओं और उनके लगभग 300 कार्यकर्ताओं को वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन और स्वयंसेवकों द्वारा किए गए राहत और सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल हैं। विभिन्न संगठनों के संगठन सचिवों ने अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी और अनुभव साझा किए। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों के मौजूदा परिदृश्य, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं और सामाजिक परिवर्तन के अन्य आयामों तथा योजनाओं पर चर्चा की गई।