आमिर खान की छवि खराब करने में भाजपा की आईटी सेल का हाथ!

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (13:04 IST)
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को ई कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के ब्रांड एम्बेसेडर से हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आईटी सेल को सोशल मीडिया पर दबाव बनाने के लिए कहा था। भाजपा के कहने पर पार्टी की आईटी सेल ने आमिर की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था, जिसके बाद उनसे उन्हें स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया था। भाजपा की सोशल मीडिया टीम की पूर्व वालंटियर स्वाती चतुर्वेदी की एक किताब 'आई एम ट्रॉल' में यह दावा किया गया है।  
 
इंडियन एक्प्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाजपा की सोशल मीडिया टीम की पूर्व वालंटियर स्वाती चतुर्वेदी की एक किताब 'आई एम ट्रॉल' में दावा किया गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर एक्टर आमिर खान को ब्रांड एंबेसडर से हटाने के लिए भाजपा के IT सेल हेड ने पार्टी की सोशल मीडिया सेल से दबाव बनाने के लिए कहा था।
 
किताब के हवाले से कहा है कि भाजपा के आईटी सेल हेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए स्नैपडील पर दबाव बनाने के आदेश दिए थे। साल 2015 के आखिरी में भाजपा सोशल मीडिया सेल को छोड़ने वाली साध्वी खोसला ने पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी से कुछ कथित व्हाट्सऐप मैसेज साझा किए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें