उन्होंने कहा कि धारा-370, राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भाजपा का रुख जगजाहिर है फिर भी JDU कार्यकारिणी का यह कहना कि वे भाजपा के साथ रहेंगे और अगला विधानसभा चुनाव भी साथ हीं लड़ेंगे कहीं न कहीं पार्टी के भ्रमित और भयभीत होने के संकेत साफ दे रहे हैं।
विधान पार्षद ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में राज्य के 25 जिलों में व्याप्त भीषण पेयजल संकट तथा मुजफ्फरपुर में चमकीबुख़ार से 25 बच्चों की मौत तथा ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था जैसी जनता से जुड़े गंभीर सवालों पर कोई चर्चा न करने को दुर्भाग्यपूर्ण तथा जनविरोधी बताते हुए पूछा कि JDU की अब क्या सोच या क्या योजना है, उसे बताना चाहिए था। (वार्ता)