मायावती ने बेरोजगारी पर सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी ज्वलंत राष्ट्रीय समस्या है। सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गांवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर 3 गुना बढ़ गई है, जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गांवों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियां इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं?
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में मासूम बच्चियों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताते कहा कि उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं कक्षा की मासूम छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म एवं हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को विचलित कर रही है। लोग आक्रोशित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथाम हेतु समाज एवं सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।