भाजपा नेता का टिकैत पर बड़ा आरोप, लखीमपुर में मॉब लिंचिंग को सही नहीं ठहराया होता तो सिंघु बॉर्डर पर नहीं होती हत्या

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (13:15 IST)
नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास हुई हत्या के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के एक बयान का हवाला देते हुए उन्हें दोषी ठहराया।

ALSO READ: सिंघु बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या, किसान मंच के पास बैरिकैड पर लटका मिला शव
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि बलात्कार, हत्या, वैश्यावृत्ति, हिंसा और अराजकता... किसान आंदोलन के नाम पर यह सब हुआ है। अब हरियाणा के कुंडली बॉर्डर पर युवक की बर्बर हत्या... आखिर हो क्या रहा है? किसान आंदोलन के नाम पर यह अराजकता करने वाले ये लोग कौन हैं जो किसानों को बदनाम कर रहे हैं?
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अगर राकेश टिकैत ने लखीमपुर में हुई मॉब लिंचिंग को सही नहीं ठहराया होता तो सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या नहीं हुई होती। किसानों के नाम पर इन विरोध प्रदर्शनों के पीछे की अराजकतावादियों को बेनकाब करने की जरूरत है।
 

Had Rakesh Tikait not justified mob lynching in Lakhimpur, with Yogendra Yadav, sitting next to him, maintaining sanctimonious silence, the gory murder of a youth at Kundali border would not have happened. Anarchists behind these protests in the name of famers need to be exposed. https://t.co/YkchLIQxgY

— Amit Malviya (@amitmalviya) October 15, 2021
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में सोनीपत जिले के कुंडली में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला और शव का एक हाथ कटा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक की आयु 35 वर्ष के आसपास होगी और शव सिंघू बार्डर के पास प्रदर्शन स्थल के निकट बैरिकैड से बंधा हुआ मिला।
 
कुंडली पुलिस थाने को सुबह पांच बजे सूचना मिली कि किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक शव मिला है। मृतक ने केवल पतलून पहन रखी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भेजा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी