दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया है कि भाजपा ने उनसे इस पेशकश के साथ संपर्क किया था कि अगर वह भाजपा में शामिल हो जाते हैं और आप को तोड़ देते हैं तो उनके खिलाफ सभी मामलों को बंद कर दिया जाएगा। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद 15 लोगों में शामिल हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं, जबकि सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों में से किसी ने भी दिल्ली में शराब घोटाले के संबंध में अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। (भाषा)