गुजरात में भी मिलेगी मुफ्त शिक्षा और किफायती इलाज, केजरीवाल ने भाजपा को बताया अहंकारी

सोमवार, 22 अगस्त 2022 (15:29 IST)
अहमदाबाद। ‍दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गुजरात के लोग दुखी हैं और पिछले 27 सालों से भाजपा सरकार के अहंकार का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार बनने पर यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेंगे। 
 
‍अपनी डिप्टी मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सराहना की है, हम गुजरात के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे। जिस अखबार के पहले पेज पर फोटो के लिए बड़े-बड़े नेता तरसते हैं, उसी अखबार ने सिसोदिया को श्रेष्ठ शिक्षामंत्री बताया है। 
 
उन्होंने कहा कि हम राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को भी किफायती बनाएंगे। केजरीवाल ने बस चालकों और कंडक्टरों से कहा कि वे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए यात्रियों से अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पॉजिटिव कैंपेन चला रही है। यदि हम काम नहीं करें तो अगली बार हमें वोट न दें। हम लोगों को बता रहे हैं कि हम युवा, महिलाओं और किसानों के लिए क्या करेंगे। बेरोजगारी और महंगाई से कैसे निपटेंगे। 
सिसोदिया ने कहा : इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए एक बहुत ही शानदार शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है। इसके बिना भारत विकसित देश नहीं बन सकता है। भारत दुनिया में नंबर वन देश नहीं बन सकता। दिल्ली में एक शिक्षा क्रांति शुरू हुई।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के विजन पर चलते हुए दिल्ली के हर बच्चे के लिए फ्री, शानदार और विश्व स्तरीय शिक्षा ‍सु‍निश्चित की गई। दिल्ली के हर मां-बाप संतुष्ट हैं। इसी तरह का काम अब पंजाब में शुरू हो गया है। गुजरात के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा हक है। यहां भी बच्चों को दिल्ली की तरह मुफ्त शिक्षा मिलेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी