Haryana Elections 2024: BJP में इस्तीफों की झड़ी, 250 नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (13:56 IST)
बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद कई नेता नाराज
250 नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा
हरियाणा बीजेपी में इस्तीफों का दौर शुरू

BJP Rebel Leader Resignation: कुछ महीनों पहले जिस तेजी से कांग्रेस और अलग अलग पार्टियों से नेता बीजेपी में शामिल हुए थे, कुछ उतनी ही तेजी से अब नेता बीजेपी छोड़ रहे हैं। ताजा मामला हरियाणा का है।

बीजेपी में मची भगदड़ : बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही भगदड़ मची है। जानकारी के अनुसार अब 34 बड़े नेताओं समेत 250 से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी को टाटा बोल दिया है। बता दें कि बीजेपी ने 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला और उनके पोते आदित्य देवीलाल भी शामिल हैं।

किस किस ने दिया इस्‍तीफा : रणजीत चौटाला के अलावा पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा, बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल, भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा, कर्णदेव कंबोज, मंत्री संजय सिंह, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, जसबीर देसवाल, सतीश खोला, प्रशांत सन्नी, नयनपाल रावत, दर्शन गिरी और कृष्ण बजाज शामिल हैं। ये सभी तो वे नेता हैं जो स्थापित हो चुके हैं। इसके अलावा पार्टी के 200 से अधिक पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

सावित्री जिंदल लड़ेंगी निर्दलीय : बीजेपी से टिकट न मिलने पर देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने समर्थकों से कहा कि मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। सावित्री मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं।

पार्टी का बहुत की गलत फैसला : हिसार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को टिकट दिए जाने का हिसार नगर निगम के पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भी विरोध किया है। गौतम सरदाना ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को हिसार से टिकट दिया गया है जिसने जनता का कोई काम नहीं किया। यह पार्टी का बहुत की गलत फैसला है। मैं इसका विरोध करता हूं। गौतम ने कहा कि मैंने समर्थकों की बैठक बुला ली है। समर्थकों से राय लेने के बाद किसी फैसले पर आएंगे मगर डॉ. कमल गुप्ता का साथ नहीं देंगे।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी