नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी इन दिनों भाजपा में खुश नहीं है। उन्होंने कुछ पार्टी पदाधिकारियों पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है। दरअसल मामला प्रधानमंत्री की दिल्ली के रामलीला मैदान पर हुई रैली से जुड़ा है। शाजिया इल्मी का आरोप है कि मोदी की रैली में उन्हें ऑल एक्सेस पास नहीं दिया गया इस वजह से वह मंच पर नहीं जा सकीं।
पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज कर शाजिया इल्मी ने प्रदेश पार्टी नेतृत्व पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उन्हें ऑल-एक्सेस पास नहीं दिया गया। वहीं, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को यह पास दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की रैली के दौरान शाजिया इल्मी को मीडियाकर्मियों के साथ बैठना पड़ा था, जबकि दिल्ली इकाई के अन्य नेताओं को पीएम के मंच पर जाने की अनुमति दी गई थी। शाजिया ने इस मामले को पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उठाया और किसी ने इस मैसेज को अन्य ग्रुप्स पर फॉरवर्ड कर दिया। देखते ही देखते इस पर बवाल मच गया।