गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे, अब बदले हालात सुशील शिंदे के बयान पर साधा BJP ने साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (23:54 IST)
पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि विपक्षी नेता भी बिना किसी डर के कश्मीर में बर्फ से खेलते हैं।
ALSO READ: RG Kar College : हड़ताल खत्म करने के लिए ममता बनर्जी ने तैयार किया प्लान, डॉक्टर बोले- खत्म नहीं करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिंदे ने अपने संस्मरण के विमोचन के मौके पर सोमवार को कहा था कि वह मंत्री रहते एक बार जम्मू-कश्मीर के लाल चौक जाने से डर गए थे। शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान देश के गृहमंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन अब, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में राष्ट्र की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि विपक्षी नेता भी बिना किसी डर के कश्मीर में बर्फ से खेलते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री ने स्वीकार किया है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने से डर लगता था लेकिन कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस केंद्र शासित प्रदेश को फिर से आतंक के दिनों में ले जाना चाहती है।
 
उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज राहुल गांधी आराम से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा और स्नो फाइट करते नजर आए। लेकिन नेकां और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं। भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने से कश्मीर में लोगों का जीवन बदल गया, जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ और भ्रष्ट अब्दुल्ला तथा मुफ्ती परिवारों का प्रभाव कम हुआ।
ALSO READ: बहराइच में हुआ दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर 4 नाबालिग लड़कियों की मौत
उन्होंने कहा कि चीजें नाटकीय रूप से बदल गई हैं। यहां तक कि 'बालक बुद्धि' और उनकी बहन को बर्फ के गोलों से खेलते देखा गया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में तीसरी बार असफल राहुल गांधी देर रात एक आइसक्रीम पार्लर गए थे। लाल चौक और डल झील उन स्थानों में शामिल हैं, जहां सबसे अधिक बार लोग गए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख