नेता और मंत्री अपने कामों से ज्यादा बेतुके बयानों से चर्चाओं में रहते हैं। जनता के बीच ये ऐसा बोल देते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और जनता इन पर खूब ठहाके लगाती है। ऐसा ही एक बयान रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने दे डाला। उनका यह बयान 3 नवंबर का है, जो अब वायरल हो रहा है जिसमें लोग भी उनकी बात पर जमकर ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने लोगों से कहा है कि जब तक वे मोदी की दाढ़ी का ध्यान रखेंगे, तब तक उनके घर बनते रहेंगे। इससे पहले मिश्राजी का रीवा के खजुहा गांव में एक स्कूल के शौचालय की सफाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे टॉयलेट से मिट्टी निकालते हुए दिखाई दे रहे थे।