दरअसल, सहस्त्रबुद्धे असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा द्वारा सुनाए गए एक किस्से का जिक्र कर रहे थे, जिसमें सरमा ने कहा था कि वे एक बार कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी से मिलने (उस समय हिमंता कांग्रेस में थे) गए थे, तो राहुल गांधी अपने नेताओं से बात करने के बजाय अपने कुत्ते को बिस्किट खिला रहे थे।
हिमंता ने भी किया था राहुल पर हमला : हाल ही में हिमंता ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर हमला बोला था। राहुल ने पर पर हमला बोला था। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने अमित शाह पर मणिपुर के नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था। गांधी ने दावा किया कि शाह से मिलने गए मणिपुर के नेताओं की चप्पल उतरवा दी थी, जबकि घर में खुद शाह चप्पल पहने हुए थे। इसके जवाब में ही हिमंता ने कुत्ते वाले प्रसंग का उल्लेख किया था।