भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी की शानदार जीत के बाद पहले दौरे में कहा, बंगाल में हमारे नारे 'जय श्रीराम' और 'जय महाकाली' होंगे। बंगाल महाकाली की धरती है। हमें मां काली का आशीर्वाद चाहिए।
भाजपा ने राज्य के लिए अपने नारों की सूची में 'जय महाकाली' ऐसे समय में शामिल किया है, जब टीएमसी ने भाजपा पर बाहरी लोगों की पार्टी होने का आरोप लगाया, जो बंगाल की संस्कृति नहीं समझते।