अंतिम चरण के चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बवाल, BJP और TMC आमने-सामने

मंगलवार, 14 मई 2019 (17:04 IST)
कोलकाता। लोकसभा के अंतिम चरण के पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो हो रहा है। इससे पहले भाजपा के पोस्टर उतारने के वीडियो सामने आया है। भाजपा ने इसके पीछे टीएमसी का हाथ बताया है।
 
भाजपा ने इसके पीछे ममता सरकार का हाथ बताया है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर ट्‍वीट भी किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों और पुलिस ने पोस्टर और झंडे निकाल दिए। जैसे ही हम लोग पहुंचे वे यहां से भाग गए। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कोलकाता में 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। अमित शाह का करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो कोलकाता में चल रहा है।
 

ये नागवार हरकत ठीक नहीं !!!#BJP अध्यक्ष @AmitShah जी की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही! स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों और लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी #KMC ने निकाल दिए!

ये राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी! pic.twitter.com/sPfnn6kRSI

— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019
बीजेपी ने पोस्टर हटाने को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बीजेपी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है। बंगाल में अब तक 6 चरण में मतदान हुआ है और हर चरण में जमकर हिंसा हुई है।
 
पश्चिम बंगाल में 15 मई को योगी आदित्यनाथ की हावड़ा में रैली थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया। बीजेपी के उम्मीदवारों भारती घोष और बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमले को लेकर भी बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी