उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की गतिविधियों पर कोर्ट सख्त टिप्पणी करती है, 5 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस क्या इन्वेस्टिगेशन नहीं होना चाहिए? क्या इन सभी विषयों को हमें इसलिए खारिज कर देना चाहिए कि विपक्ष ये मुद्दे पसंद नहीं हैं?
विपक्ष के पास आज मुद्दों की कमी है। आश्चर्य का विषय है कि अगर किसी के घर से 21 करोड़ रुपए निकलता है, आपने बंगाल में देखा है कि बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के जानकर के घर से 21 करोड़ रुपए नकद बरामद होता है, आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन जी के घर से पैसे बदामद होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की फोटो और वीडियो को जोड़-तोड़ कर जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर प्रस्तुत कर रहे हैं कि देखिए मोदी जी ने पूर्व राष्ट्रपति को सम्मान नहीं दिया, आज ये विपक्ष के पास मुद्दों की कमी के कारण ये नतीजा है।