झारखंड में भी परिवारवाद को बढ़ावा- वहीं झारखंड में भी भाजपा ने परिवारवाद को जमकर बढ़ावा दिया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। वहीं, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला से और चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से टिकट दिया गया। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा से टिकट दिया, वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से मैदान में उतारा गया है.
ALSO READ: झारखंड चुनाव में गेमचेंजर महिला वोटर्स को साधने चुनावी लॉलीपाप, 25 से 30 हजार रुपए तक देने का वादा
काशी में पीएम मोदी ने परिवारवाद को कोसा-भाजपा जहां एक और चुनाव जीतने के लिए परिवारवाद से किनारा करती हुई दिख रही है। वहीं काशी में पीएम मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राजनीति में परिवारवाद से युवाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। पीएम ने कहा कि वह एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लेकर आएंगे जिनका राजनीति से कोई पारिवारिक जुड़ाव नहीं है। इस पहल के तहत इन युवाओं को नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा, ताकि देश का भविष्य और भी उज्जवल हो सके।