सोनिया गांधी पर भाजपा ने किया पलटवार

मंगलवार, 31 मई 2016 (23:18 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'शहंशाह' कहे जाने पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि 'वंशवादी' लोग वंचित समुदाय के एक व्यक्ति के अभ्युदय को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि श्रीमती गांधी को अपने परिवार के इतिहास को देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि उनकी सास एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता में रहते हुए किस प्रकार से एक वास्तविक साम्राज्ञी की भांति व्यवहार किया था।
  
पात्रा ने कहा कि एक शहंशाह से आशय होता है जो पूरे देश को अपनी जागीर समझता है और शासन को कानून की बजाय खुद की मनमर्जी से चलाता है। इस हिसाब से इंदिरा गांधी से बेहतर कोई उदाहरण नहीं मिलता है जिन्होंने आपातकाल लगाकर कानून का शासन समाप्त कर दिया था।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक गरीब चायवाले हैं जो अपने कठिन परिश्रम एवं निष्ठा के बलबूते देश के शासन में सबसे ऊंचे पद पर पहुंचे इसलिए यह सोनिया गांधी जैसी एक 'वंशवादी' के लिए स्वाभाविक है कि वे एक गरीब आदमी के इस ऊंचाई पर पहुंचने को बर्दाश्त करने में असमर्थ पा रही हैं।
 
इससे पहले दिन में गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रायबरेली में अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लंदन में एक हथियार दलाल के माध्यम से फ्लैट खरीदने के आरोप को सिद्ध करने की चुनौती देते हुए कहा था कि मैंने ऐसा कभी नहीं देखा, मोदीजी एक प्रधानमंत्री हैं, कोई शहंशाह नहीं।
 
गांधी द्वारा वाड्रा का बचाव किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि मामला कहीं वाकई में गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि यह अचरज की बात है कि अभी तक कांग्रेस कहती रही है कि वाड्रा एक असंबद्ध व्यक्ति हैं, लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं ही उनके बचाव के लिए आगे आ गई हैं।
 
पात्रा ने कहा कि मीडिया में वाड्रा को लेकर कई रिपोर्टें आई हैं और जांच भी जारी है। कानून को अपना काम करने देना चाहिए लेकिन सवाल यह है कि कांग्रेस के लोग डरे हुए क्यों हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें