Akhilesh targeted Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रयागराज महाकुंभ में भाजपा के अगले प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका। अखिलेश का इशारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ था। हालांकि उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज में धार्मिक महाकुंभ नहीं था, यह विशुद्ध रूप में राजनीतिक कुंभ था।
उन्होंने कहा कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। लेकिन, हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वीआईपी कल्चर के चलते आम लोग परेशान होते रहे, जबकि भाजपा नेताओं के रास्ते आसान थे। महाकुंभ को बेहतर ढंग से किया जा सकता था, लेकिन सरकार इसका सियासी लाभ उठाना चाहती थी।