CAA के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध जारी, बंगाल के राज्यपाल को दिखाए काले झंडे, दिल्ली में धारा 144

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (13:02 IST)
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को बवाल हुआ। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच टकराव एक बार फिर सामने आया है। दरियागंज हिंसा मामले में 15 में से 6 आरोपियों द्वारा दायर की गई जमानत अर्जी पर तीस हजारी अदालत ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 28 दिसंबर को होगी।
ALSO READ: मायावती ने मुस्लिमों को किया सावधान, CAA/NRC की आशंकाओं को दूर करे मोदी सरकार
जाधवपुर यूनिवर्सिटी में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को काले झंडे दिखाए गए। राज्यपाल ने कहा कि एक चांसलर और गवर्नर के रूप में यह मेरे लिए एक दुखभरा पल है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। राज्य सरकार ने शिक्षा को बंदी बना दिया है।
मायावती ने ट्वीट कर मुस्लिम समाज को आगाह किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखकर CAA और NRC का विरोध जारी रखने को कहा है। ममता ने शरद पवार और स्टालिन को भी चिट्ठी लिखी है।
 
दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में एक बार फिर प्रदर्शन हो रहा है। जब यहां भीड़ इकट्ठा होने लगी तो पुलिस ने धारा 144 लगा दी। इस प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं।

दरियागंज हिंसा मामले में 15 में से 6 आरोपियों द्वारा दायर की गई जमानत अर्जी पर तीस हज़ारी अदालत ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 28 दिसंबर को होगी।
 
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेरठ जा रहे हैं। यहां वे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों परिवार से मुलाकात करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी