काला धन रखने वालों के नाम खुले तो कांग्रेस होगी शर्मसार

बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (08:50 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विदेश में काला धन रखने वालों के नाम उजागर हो गए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा।
 
एक टीवी चैनल से बात करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जिन खाताधारकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिए हैं उनके नामों का खुलासा जल्द अदालत में किया जाएगा
 
उन्होंने कहा कि जब सारे नाम उजागर हो जाएंगे, तो हमारे लिए यह शर्मिदगी की बात नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस को जरूर शर्मसार होना पड़ जाएगा।
 
जेटली ने कहा कि जर्मनी के साथ दोहरे कराधान से बचाव का समझौता सरकार को सिर्फ मीडिया के सामने नाम सार्वजनिक करने से रोकता है। इसमें अदालत के सामने नाम उजागर करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें