अधिकारियों ने कुल 983 छापेमारी, सर्वे तथा जांच अभियान किए। वहीं विभाग ने विभिन्न इकाइयों को कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदों के लिए कुल 5,027 नोटिस जारी किए। विभाग ने कहा कि इस अवधि में उसने 549 करोड़ रपए की नकदी तथा आभूषण जब्त किए। एजेंसी ने 477 मामले अन्य एजेंसियों मसलन सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय को भेजे हैं। (भाषा)