Kerala Blast : 5 मिनट के अंदर 3 धमाके, 2000 लोग मौजूद थे, त्रिशुर में 1 शख्स ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर

रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (17:06 IST)
blast in convension center kerala  : केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। इसमें एक की मौत और 52 लोग घायल हो गए। मीडिया खबरों के मुताबिक कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए।
 
एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था केरल में कोच्चि के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। मीडिया खबरों के मुताबिक त्रिशूर में व्यक्ति ने आत्मसमर्पण किया है। 
ALSO READ: कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट पर केरल पुलिस का खुलासा, क्या कहती है शुरुआती रिपोर्ट
क्या बोलीं स्वास्थ्य मंत्री : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक 52 लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
 
इनमें 18 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। एक 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।  Edited by:  Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी