उल्लेखनीय है कि राज्य में 3 मई से मैतई और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा में अब तक 175 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। णिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि नागा और कुकी सहित आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और वे पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं।