अब इसमें नई बात सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि इस ग्रुप की मास्टरमाइंड एक लड़की है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दावा किया है कि लड़की ने स्नैपचैट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई। अपने दोस्त से लड़का बनकर गैंगरेप की बातें कीं। दोस्त ने गैंगरेप की बातों पर सहमति नहीं जताई। खबरों के मुताबिक आरोपी लड़की ने यह पूरा खेल अपने दोस्त की नीयत को समझने के लिए रचा था।
क्या आया जांच में : खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बने 'बॉयज लॉकर रूम' में 24 से ज्यादा मेंबर्स आपस मे चैट कर रहे थे और लड़कियों की अश्लील तस्वीरें ग्रुप में डालकर लड़की से दुष्कर्म की बातें कर रहे थे, लेकिन जब ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम से भी ग्रुप की जानकारी मांगी थी।
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया था नोटिस : इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। अब लड़की वाली बात सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल भी टि्वटर पर ट्रेंड हो रही है। लोग ट्वीट कर स्वाति मालीवाल से यह पूछ रहे हैं कि ग्रुप की बात सामने आने के बाद नोटिस भेजने की जल्दी करने वाली स्वाति मालीवाल का इस मामले पर अब तक कोई ट्वीट सामने क्यों नहीं आया है।