संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेंगे अल्मोड़ा के भाई-बहन

एन. पांडेय

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (23:37 IST)
अल्मोड़ा। अक्टूबर से 12 नवंबर तक स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने  अल्मोड़ा के 2 भाई-बहन जन्मेजय तिवारी और स्निग्धा तिवारी स्कॉटलैंड के लिए कल यानी शुक्रवार को रवाना होंगे। इसमें 197 राष्ट्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कॉप-26, संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन-2021 में इन दोनों युवाओं को वैश्विक सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप में यूएनएफसीसीसी द्वारा पंजीकृत किया गया है। 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में दुनिया के 197 राष्ट्रों के अनेक राष्ट्राध्यक्ष, जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम कर रहीं संस्थाएं, प्रबुद्ध जन भाग लेंगे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन एवं ग्रेट ब्रिटेन की राष्ट्राध्यक्ष महारानी एलिजाबेथ समेत अनेक राष्ट्राध्यक्ष भी इसमें शामिल होंगे।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन दुनिया में जलवायु परिवर्तन, कार्बन उत्सर्जन, ग्लोबल वॉर्मिंग से हो रही जटिल समस्याओं पर विचार-विमर्श, आम राय बनाने, उनका मुकाबला करने हेतु संयुक्त राष्ट्रसंघ की ओर से पहल करने वाली सर्वोच्च संस्था है। जन्मेजय तिवारी 8 नवंबर को जलवायु आंदोलन पर स्थानीय स्तर पर सामुदायिक संगठन की महत्ता पर मेंबर ऑफ यूरोपियन पार्लियामेंट के साथ चर्चा में शामिल होंगे।

10 नवंबर को ग्लोबल साउथ व ग्लोबल नॉर्थ के बीच जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने की साझेदारी पर मेंबर ऑफ स्कॉटिश पार्लियामेंट की अध्यक्षता में होने वाले सेशन में अपनी बात रखेंगे।उत्तराखंड हाईकोर्ट एडवोकेट स्निग्धा तिवारी एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों की ओर से ग्लोबल ग्रीन के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुई हैं।

जन्मेजय तिवारी स्वीडन, ताइवान, लिवरपूल में अनेक वैश्विक सम्मेलनों में भागीदारी कर चुके हैं।अल्मोड़ा जिले के घुंघोली बसभीड़ा चौखुटिया के मूल निवासी ये दोनों भाई-बहन उत्तराखंड में चिपको आंदोलन, वन बचाओ, नशा नहीं रोजगार दो और उत्तराखंड आंदोलनों में सक्रिय उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं स्व. मंजू तिवारी के पुत्र व पुत्री हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी