सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख

शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (13:41 IST)
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) की जिम्मेदारी संभाली। चूंकि वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके चलते यह पद खाली हुआ है। वरिष्ठता के नाते अब यह जिम्मा रावत संभालेंगे। 
 
शुक्रवार को नई दिल्ली में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एक कार्यक्रम में जनरल रावत को बैटन सौंपी। इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद थे। COSC प्रमुख का पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों में जो सबसे वरिष्ठ होता है, उसे मिलता है। 
ALSO READ: जनरल बिपिन रावत ने कहा- हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहे सेना
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का प्रमुख के पास तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने का जिम्मा होता है। टि्वटर पर राज्यवर्धनसिंह राठौर समेत कई लोगों ने रावत को यह जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी।
 
कुछ लोगों ने रावत को बधाई देते हुए कहा कि हम आपको चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CODS) के पद पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का पद बनाने का ऐलान किया था। तब ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि यह पद जनरल रावत को मिल सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी