बीएसएफ जवान तेज बहादुर का नया वीडियो, मांगा मोदी से समर्थन..

शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (14:41 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक पर खाने की गुणवत्ता को लेकर वीडियो के जरिए शिकायत कर चुके बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक नया वीडियो सामने आया है। इस विडियो में जवान लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगते नजर आ रहे हैं। 
 
तेज बहादुर ने वीडियो में कहा कि 10 जनवरी 2017 से मेरा मोबाइल जमा हो गया था। मुझे जानकारी मिली है कि शायद मेरे मोबाइल अकाउंट से कुछ छेड़खानी की गई। इसलिए आप उन झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें। जब तक मेरा खुद का अपना कोई वीडियो आपके सामने न हो।
 
उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि मैंने जो बीएसएफ का खाना दिखाया था, वह बिलकुल सत्य था, लेकिन उसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई और मुझे ही मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है।
 
उन्होंने इस वीडियो में आग कहा, 'मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. मैंने सिर्फ यही किया था कि प्रधानमंत्री खुद चाहते थे कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो। मैंने भी यही उम्मीद करके अपने डिपार्टमेंट का भ्रष्टाचार दिखाया था। क्या भ्रष्टाचार दिखाने का मुझे यही न्याय मिला।
 
आप सभी से अनुरोध है कि पूरा देश प्रधानमंत्री से पूछे कि एक जवान ने खाने का भ्रष्टाचार दिखाया, क्या उसका न्याय उसे यही दिया जाता है कि उसे ही टॉर्चर किया जाए। मेरा वीआरएस भी रोक दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ कर्मियों को खराब खाना देने का आरोप लगाने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव के खिलाफ गठित जांच अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही उसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें