दीपावली पर BSF ने पाकिस्तान रेंजर्स को भेंट की मिठाई

गुरुवार, 4 नवंबर 2021 (16:26 IST)
जैसलमेर। दीपावली के अवसर पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर जिले में विभिन्न सरहदी सीमा चौकियों पर BSF ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की।
 
जैसलमेर से लगती पश्चिमी सरहद स्थित मुनाबाव, एसकेटी, गजेवाला, रोहिडेवाला, बबलियान वाला सादेवाला एवं धनाना, एरिया सहित जिले की कई बीएसएफ पोस्टों से गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स को दीपावली की मिठाई भेंट की। इस अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी।
 

.@BSF_India celebrated & shared the happiness of #Diwali across the border by exchanging wishes & sweets with Pakistan Rangers, establishing an atmosphere of mutual trust & cooperation. pic.twitter.com/PlDpYiRsOL

— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) November 4, 2021
बांग्लादेश से लगी सीमा पर भी बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों को मिठाई दी। 

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद और कोरोना की वजह से पिछले दो साल से मिठाई का आदान प्रदान नहीं हो पाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी