भारत के मुंहतोड़ जवाब से डरा पाकिस्तान, बीएसएफ से की फायरिंग रोकने की अपील

रविवार, 20 मई 2018 (13:43 IST)
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की नापाक गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने बीएसएफ से रहम की अपील की। खबरों के मुताबिक बीएसएफ ने कई बंकर तबाह कर दिए हैं।

पाकिस्तानी सीमा में की गई कार्रवाई का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है। इस कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने जम्मू स्थित बीएसएफ अधिकारी से संपर्क कर फायरिंग रोकने की अपील की है।

#WATCH: BSF troops on the western borders, bust a bunker across international boundary on May 19. #JammuAndKashmir (Source: BSF) pic.twitter.com/MaecGPf7g3

— ANI (@ANI) May 20, 2018

पिछले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा, अरनिया और बिश्नाह सेक्टरों में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी-गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 1 जवान समेत 5 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद से बीएसएफ की कार्रवाई जारी है। इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 'भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर विरोध जताने के लिए' भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया था।


आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवान नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की जा रही अकारण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिससे उन्हें कार्रवाई रोकने के याचना करने पर विवश होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू में बीएसएफ से संपर्क किया और उनसे गोलीबारी रोकने की गुहार लगाई। गौरतलब कि गत 18 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और चार नागरिक मारे गये तथा 10 अन्य घायल हुए थे। (Video courtesy : Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी