पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत : BSF

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (08:44 IST)
जम्मू । बीएसएफ ने रविवार को आगाह किया है कि सीमा पर बीते 24 घंटे से जो असहज शांति बनी हुई है वह ‘किसी भी वक्त कोई और रूप’ ले सकती है और जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी घटना या पाकिस्तानी पक्ष की ओर से सीमा पर किसी भी तरह के सैन्य जमावड़े से निपटने के लिए वह पूरी तरह तैयार है।
पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने श्रृद्धांजलि कार्यक्रम से इतर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर वे कुछ भी करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जमावड़े की रिपोर्टों के बीच कुमार ने कहा कि बीएसएफ को इसके बारे में जानकारी है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए वह पूरी तरह तैयार है।
 
बीएसएफ ने रविवार को अपने जवान गुरनाम सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को कठुआ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटना में वे घायल हो गए थे। बाद में अस्पताल में उनका निधन हो गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें