खुशखबर! BSNL कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का तोहफा

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (22:06 IST)
नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वर्ष 2016-17 में निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों से मिली कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद राजस्व के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने का हवाला देते हुए कहा है कि सरकार शीघ्र ही इस उपक्रम के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दे सकती है। 
 
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्ताव ने बीएसएनएल डिजिटल वॉलेट को लाँच किए जाने के मौके पर कहा कि कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला सरकार के पास विचाराधीन है और शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय मिलने की संभावना है। इस मौके पर उपस्थित संचार मंत्री मनोज सिन्हा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री जी अपने स्तर से इस दिशा में प्रयासरत हैं और शीघ्र ही अच्छी खबर मिलने वाली है। 
 
श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2016-17 में निजी टेलीकॉम कंपनियों से मिली कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद बीएसएनएल के राजस्व में बढोतरी हुई है और परिचालन लाभ बेहतर होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन वर्षों से जारी प्रयास के बल पर कंपनी के परिचालन लाभ में सुधार हो रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में समाप्त हुए वित्त वर्ष के वित्तीय लेखा जोखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है और कुल राजस्व 28477 करेाड़ रुपए रहने का अनुमान है। वर्ष 2013-14 में कंपनी को 7019 करोड़ रुपए और वर्ष 2014-15 में 8,234 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। हालांकि वर्ष 2015-16 में कंपनी का घाटा घटकर 3,880 करोड़ रुपए रह गया। (वार्ता)
अगला लेख