नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों और जामिया नगर के निवासियों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को सोमवार सुबह संसद की ओर मार्च करने से रोकने पर पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। दूसरी ओर, जामिया के चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों से वापस लौटने की अपील की।
प्रदर्शनकारी जेबा अनहद ने कहा कि दो महीने से हम प्रदर्शन कर रहे हैं। हमसे बात करने के लिए सरकार की तरफ से कोई नहीं आया, इसलिए हम उनके पास जाना चाहते हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उनकी धक्का-मुक्की हो गई। कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स को पार कर गए।