शाहीन बाग : कालिंदी कुंज सड़क बंद किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (14:58 IST)
नई दिल्ली। स्थानीय लोगों के एक समूह ने नोएडा को कालिंदी कुंज से जोड़ने वाली सड़क से अवरोधक हटाने की मांग को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल के निकट रविवार को प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे लोगों को जगह खाली कर देनी चाहिए, क्योंकि यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस संयुक्त आयुक्त (दक्षिणी रेंज) देवेश श्रीवास्तव और पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल यह सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो।