कैप्टन ने संभाली पंजाब की कमान, क्या मिला नवजोत सिद्धू को...

गुरुवार, 16 मार्च 2017 (17:09 IST)
चंडीगढ़। पंजाब में कैप्टन अमरिंदरसिंह ने गुरुवार को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को विभाग भी बांट दिए। 
जैसी कि अटकलें थीं कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिद्धू को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है, ऐसा नहीं हुआ है। विभाग बंटवारे में सिद्धू को स्थानीय निकाय मंत्रालय दिया गया। इसके साथ ही ब्रह्म मोहिंदा स्वा्स्थ्य, रजिया सुल्ताना पीडब्ल्यूडी, मनप्रीत बादल वित्त, चरणजीतसिंह चन्नी तकनीकी शिक्षा, अरुणा चौधरी शिक्षा तथर राणा गुरजीतसिंह को सिंचाई और बिजली मंत्रालय दिया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 जीती थीं, जबकि अकाली भाजपा गठबंधन को 18 और आम आदमी पार्टी को 20 सीटें मिली थीं।  पार्टी उपाध्यक्ष के अलावा आनंद शर्मा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अजय माकन, सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस समारोह में शामिल हुए। अमरिंदर की पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर और उनके परिजन भी इस अवसर पर मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें