उसने बताया कि कश्मीर के लॉन्चिंग पेड का कमांडर हुजैफा बकरवाल और जम्मू लॉन्चिंग पेड का कमांडर हाजी खालिद को बनाया गया है जबकि सिहरन को लश्कर का कम्युनिकेशन हेड बनाया गया है। सज्जाद और उसके चार साथियों को राफिआबाद में लश्कर की बेस बनाने के लिए भेजा गया था। बता दें कि सज्जाद के चार साथी सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। (एजेंसी)