वाराणसी में भाजपा नेता पर आचार संहिता के उल्‍लंघन का मामला

शनिवार, 7 जनवरी 2017 (10:45 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन ममाले में पुलिस ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सारनाथ क्षेत्र में पहड़िया चौराहे से आशापुर की ओर जाने वाली सड़क पर पूर्व मंत्री राज कुमार गौतम द्वारा सड़क के बीचो-बीच होर्डिंग लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया गया था। इसी मामले में शुक्रवार रात गौतम के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
 
उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध विज्ञापन लगाने एवं वाहनों पर काली फिल्म, गाड़ियों से काफिले में चलने, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों से प्रचार-प्रसार एवं नियम के खिलाफ अन्य प्रचार सामग्रियों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों के संबंधित अधिकारियों से विज्ञापन हटवाने एवं  दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें