WHO वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन बोलीं, गाम्बिया में सिरप से मौत का मामला बहुत गंभीर

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (09:29 IST)
पुणे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने गुरुवार को कहा कि गाम्बिया में बच्चों की मौत भारत निर्मित खांसी के 4 सिरप से होने की आशंका का मामला गंभीर मुद्दा है। स्वामीनाथन पुणे में विकासशील देश टीका निर्माता नेटवर्क (डीसीवीएमएन) की वार्षिक आम बैठक में बोल रही थीं।
 
डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट में गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत भारत निर्मित खांसी के 4 सिरप से होने की आशंका जताई गई है। स्वामीनाथन ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार डब्ल्यूएचओ के संपर्क में है, क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने वास्तव में जांच पर आधारित रिपोर्ट मुहैया कराई है। जांच यह साबित करने के लिए की गई कि डिएथीलिन ग्लाइकोल के कारण ये मौतें हुईं। यह बहुत गंभीर मुद्दा है और इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना होगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी