अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज शफिउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तलहा लियाकत खान के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने कहा कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एजेंसी के मुताबिक नाचन, 5 अन्य गिरफ्तार आरोपियों जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान व कुछ अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बनाने व उसे लगाकर देश में हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहा था।