मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए चालू खातों से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा समाप्त कर दी है। साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए एटीएम से निकासी की सीमा भी 1 फरवरी से समाप्त हो जाएगी। हालांकि, बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपए साप्ताहिक की सीमा अभी बरकरार रखी गई है।