RIMS MBBS student arrested in NEET UG Case: सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रथम वर्ष की एमबीबीएस छात्रा को कथित तौर पर सॉल्वर मॉड्यूल का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, प्रश्नपत्र हल करने वाला ये गिरोह एक इंजीनियर के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसने नीट-यूजी प्रश्नपत्र चुराए थे।
4 छात्र सीबीआई हिरासत में : अधिकारी ने बताया कि छात्रा के माता-पिता ने प्रबंधन से संपर्क किया है और उन्हें स्थिति से अवगत करा दिया गया है। बृहस्पतिवार को सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में सॉल्वर मॉड्यूल का हिस्सा रहे एम्स पटना के चार एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया था। अदालत ने इन चारों को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।
सूत्रों के अनुसार, इन पांच सदस्यों को प्रश्नपत्र हल करने का काम सौंपा गया था, ताकि गिरोह की सेवाएं लेने वाले नीट अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई जा सके। इस साल पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)